संकल्प सवेरा ने मल्हनी उपचुनाव के पूर्व युवाओं का टटोला मन
राजेश मौर्य
जौनपुर। सियासत में एक मशहूर जुमला है। ‘जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है। मल्हनी के सियासी अखाड़े में भी राजनीतिक पार्टियां इस जुमले को जमकर उछाल रही हैं। हर पार्टी की नजर युवाओं पर टिकी है। और हर युवा की नजर धनंजय सिह पर टिकी है युवाओं को अपने पाले में लाने के लिए तरह-तरह के हथकंड़े अपनाए जा रहे हैं, लेकिन सवाल इस बात का है मल्हनी के युवाओं के मन में क्या चल रहा है ? मल्हनी के युवा आखिर कैसे प्रत्याशी को अपना नेता चुनना चाहते हैं। संकल्प सवेरा डॉट कॉम ने जब मल्हनी उपचुनाव 2020 के पूर्व युवाओं को टटोला तो सिर्फ एक ही जवाब आया, धनंजय सिंह।

युवाओं में बढ़ा धनंजय सिंह का क्रेज
जौनपुर की सियासत, खासतौर से मल्हनी विधानसभा में इन दिनों ना तो अखिलेश-राहुल और न ही मोदी व योगी का जादू चल रहा है। बल्कि इस क्षेत्र में धनंजय सिंह का जलवा देखने को मिल रहा है। यूथ के बीच धनंजय सिंह के बढ़ते क्रेज से विरोधी भी हैरान है। विधानसभा चुनाव में यूथ का एक बड़ा वर्ग धनंजय सिंह के साथ दिखाई पड़ रहा है। प्रचार के सिलसिले में धनंजय जहां भी जा रहे हैं युवा का हुजूम उनके साथ चल पड़ रहा है। धनंजय सिंह के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग रहती है। यूथ, उनकी स्टाइल की कॉपी करना चाहता है।

युवाओं ने संभाला प्रचार का जिम्मा
धनंजय सिंह का क्रेज यूथ के सिर इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि मल्हनी विधान सभा मे रिक्त हुए सीट के बाद आने वाले उपचुनाव राजेश चैहान, दीपक निषाद, अंशुमान सिह जैसे युवाओं की एक टोली इन दिनों देश आये महा भयंकर महामारी के चलते जहा कराडो लोगो का लाक डाउन के दौरान नौकरी छुट गयी तो एक अच्छे राजनेता के चुनावी अखाड़े में उतर आई हैं। जौनपुर के रहने वाले इन युवाओं में कोई लखनऊ-वाराणसी तो कुछ बैंगलुरू में मल्टीनेशनल कंपनी में मोटे पैकेज पर काम करते हैं। बावजूद इसके जौनपुर के मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव में जब जान गये कि जनता के हित के लिए पूर्व सांसद धनंजय मैदान में उतरे तो ये युवा भी उनका समर्थन करने के लिए मैदान मे आ गए। युवाओं की ये टोली क्षेत्र में धनंजय सिंह के समर्थन में जगह-जगह जनसम्पर्क कर रही है। ये युवा गांव-गांव घूम रहे हैं। लोगों को धनंजय सिंह के विकास के मॉडल को समझा रहे हैं। संकल्प सवेरा ने जब इन युवाओं धनंजय सिंह के समर्थन के बाबत सवाल किया तो उनका जवाब बेहद सधा आया।विनित सिह, राजेश पाण्डेय, संतोष बताते हैं कि ‘’पिछले एक दशक में धनंजय सिंह ने जौनपुर और खासतौर से मल्हनी में विकास के जो काम किए हैं, वो अब तक किसी दूसरे नेता ने नहीं किया। क्षेत्र के आधारभूत संरचना पर धनंजय सिंह ने बहुत काम किया है। पेयजल और सड़क के अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में धनंजय सिंह ने अपने स्तर से बहुत काम किया। इससे भी बड़ी बात ये है कि कि वो लोगों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। लोग आसानी से उनके तक पहुंच पाते हैं।
सोशल मीडिया पर भी छाए धनंजय सिंह
सोशल मीडिया पर भी धनंजय सिंह यूथ के बीच छाए हुए हैं। फेसबुक, व्हाट्सअप और ट्वीटर पर उनके हजारों फॉलोवर्स है। धनंजय सिंह से जुड़े हर पोस्ट को ये युवा लाइक और शेयर कर रहे हैं। उनके द्वारा लोगो को सुख दुख मे सबसे पहले पहुचने वाली खबर को सबसे ज्यादे पढ़ा जा रहा है। मल्हनी के युवा धनंजय सिंह के साथ ली गई सेल्फी को फेसबुक और व्हाट्सअप पर अपलोड कर रहे हैं। आलम ये है कि चंद दिनों के अंदर ही धनंजय सिंह के फेसबकु पेज पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं।












