कार बाइक सवार में जोरदार टक्कर एक की मौके पर मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
किसी जरूरी काम से हमजापुर बहन की ससुराल
शाहगंज- जौनपुर मार्ग पर मगदपुर मोड़ जासोपुर बीच के पास हुआ हादसा
करंजाकला,संकल्प सवेरा सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के फरीदाबाद जासोपुर के बीच के पास शाहगंज- जौनपुर मार्ग पर मंगलवार की रात एक्स यू वी कार की चपेट में आकर बहन के घर हमजापुर गांव जा रहे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। चालक कार छोड़कर फरार हो गया,जिसे पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
कोठवार गांव निवासी विशाल पुत्र पारस ,आनंद गौतम पुत्र राम आसरे दोनो चचेरे भाई मोटरसाइकिल से मंगलवार की रात करीब 12 बजे किसी आवश्यक कार्य पड़ने पर बहन की ससुराल हमजापुर गांव जा रहे थे। शाहगंज- जौनपुर मार्ग पर जासोपुर मांगदपुर मोड़ के पास विपरीत दिशा पूर्वांचल विश्वविद्यालय की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित एक्स यू वी कार ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे विशाल 32 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि आनंद गौतम 35 वर्ष को गंभीर अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा। जहां पर इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।टक्कर इतनी भीषण थी वाहनों के आगे का भाग खत्म हो गया चालक कार छोड़कर फरार हो गया।राहगीर व आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने ही गंभीर रूप से घायल आनंद को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा था। चालक मौके से फरार हो गया क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव ने बताया कि कार चालक की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।