चारो ओर हो रही मासूम बालिका की तारीफ
जिलाधिकारी को सौपा गुल्लक
शाहगंज /जौनपुर
नगर की मासूम बेटी का कलेजा भी कोरोना संकट में धडक उठा। उसने अपनी ख्वाहिशों की गुल्लक गरीबों हेतु जिलाधिकारी को समर्पित कर दिया। आराध्या ने डीएम से अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि गुल्लक के पैसे से गरीबों का भला किया जाये। जिस पर जिलाधिकारी ने मासूम को दुलारते हुये आशीर्वाद दे गुल्लक ले उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को सौंप दिया। एसडीएम से कहा कि इसका उपयोग गरीब बच्चों के लिए किया जाय।
नगर के डाकघर तिराहा निवासी समाजसेवी हरिश्चंद्र साहू की पौत्री आठ वर्षीय आराध्या साहू पुत्री नितिन साहू डीएम की आने की सूचना पर पिता के साथ नगर पालिका पहुंच गई। आराध्या नगर के पुराना चौक स्थित उद्दयन एकेडमी की कक्षा दो की छात्रा हैं। पिता नितिन का कहना है कि बेटी समाचार पत्रों व टीवी में चल रहे सहायता से प्रभावित हो कई दिनों से अपना गुल्लक का पैसा लगभग तीन हजार से अधिक रुपये गरीबों हेतु आपदा कोष में देने की बात कर रही थी। गुरुवार को जिलाधिकारी के आने की सूचना पर जिद करने लगी। नगर पालिका पहुंच गुल्लक को डीएम को सौंप दिया।











