स्वास्थ्य सेवा ही मानव जीवन का सबसे बडा कर्तव्य – डा0 शकुन्तला यादव
बच्चो ने कैडिंल जलाकर स्वास्थ्य सेवा का लिया संकल्प
जौनपुर,संकल्प सवेरा । विषेशरपुर पंचहटिया स्थित अवध पैरामेडिकल कालेज प्रांगण में लैम्पलाइटिगं व कैपिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 लक्ष्मी (सी0एम0ओ0, जौनपुर) का स्वागत, बच्चों नें स्वागत गीत के साथ किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डा0 लक्ष्मी ने फलोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा के सामने दीप प्रजव्लित करके किया इस दौरान बच्चो ने सरस्वती वन्दना किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा0 राम अवध यादव ने बच्चो को बताया कि यह कार्यक्रम हम नर्सिगं प्रोफेशन की स्थापना करने वाली महिला फलोरेंस नाइटिंगेल की याद में मनाते हैं, जिनका जन्म 12 मई सन् 1820 को इंग्लैण्ड में हुआ था।
फलोरेंस नाइटिंगेल ने इंग्लैण्ड और रूस के बीच अक्टूबर 1853 से 1856 के क्रिमंस युद्व के दौरान घायल हुए सैनिको की निःस्वार्थ भाव से स्वास्थ्य सेवा लैम्प लाइट की सहायता से किया, जिसके फलोरेंस नाइटिंगेल को लेडी विथ द लैम्प की उपाधि से नवाजा गया। महान महिला फलोरेंस नाइटिंगेल ने मरीजो की सेवा करने के विचार को पहली बार मूर्तिरूप दिया जिससे स्वास्थ्य सेवा मे नर्सिंग सेवा को एक प्रोफेशन में बदल दिया गया जिसके आधार पर आज हम सब लोग नर्सिंग व पैरामेडिकल का र्कोस करके असहाय व बीमार लोगों की सेवा व इलाज कर उनकी दुख एंव तकलीफ को दूर करते है।
अवध पैरामेडिकल कालेज की प्रबन्ध निदेशिका डा0 शकुन्तला यादव ने प्रशिक्षणार्थियो को भारतीय संस्कारो का पालन करते हुये मरीजो की सेवा पूरी ईमानदारी एंव मेहनत से करने की सलाह दिया। कालेज की प्रिंसपल ने बच्चो को यह समझाया कि वे लोग नर्सिंग प्रशिक्षण को पूरी इमानदारी एंव मेहनत से समझे एंव सीखे क्योकि भगवान के डाक्टर एंव स्टाफ नर्स को धरती का दूसरा भगवान समझा जाता है। एक डाक्टर एंव स्टाफ नर्स का एक ईमानदार प्रयास किसी का जीवन बचा सकता है। अतः वे लोग प्रशिक्षण के बाद बिना किसी भेदभाव के मरीजो को पूरी ईमानदारी से सेवा करे।
कार्यक्रम में बच्चों ने फूल के गुलदस्ते व जलती मोमबत्ती को हाथ मे लेकर स्वास्थ्य सेवा का निर्वहन पूरे इमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ करने शपथ ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में सिस्टर लालदेई यादव, सिस्टर शारदा एंव सिस्टर संतोष, कालेज की उपप्रधानाचार्य सुधा गौतम, डा0 विवेक श्रीवास्तव, श्रितिका सिंह, गरिमा, पूजा, सुनील, आकाश, रामकेश, बाबी, दिनेश सिंह, वरूण गौंड, आशीष, पंकज श्रीवास्तव, विक्टर एडिसन, रमेश कन्नौजिया आदि उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के समापन पर कालेज की निदेशक अखिलेश सिंह ने बच्चो को नर्सिंग प्रोफेशन के महत्व को समझाया व कार्यक्रम मे सम्मलित अभिभावको सहित सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।