आज से नौ अगस्त तक स्वास्थ्य विभाग मनाएगा आयुष्मान पखवाड़ा
-कैम्प लगाकर बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, 59315 परिवारों में कार्ड बनवाने पर खास फोकस
-योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए के इलाज की व्यवस्था
संकल्प सवेरा,जौनपुर।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 26 जुलाई से 09 अगस्त तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान कैम्प लगाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। अभी तक कार्ड न बनवाने वाले 59,315 परिवारों में से प्रति परिवार से कम से कम एक सदस्य का कार्ड बनवाने पर विभाग का खासा जोर है।
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ जीएसवी लक्ष्मी ने बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपए तक के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है
लेकिन इसका लाभ उठाने के लिए योजना के पात्र व्यक्ति के पास गोल्डन कार्ड होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि गोल्डेन कार्ड का नाम बदलकर अब ‘आयुष्मान कार्ड’ कर दिया गया है। कैंप के माध्यम से पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा ।
योजना के नोडल अधिकारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि योजना के अंतर्गत पात्रता की जांच के लिए कोई भी लाभार्थी अपने गांंव की आशा से संपर्क कर सकता है। आशा के पास पात्र लाभार्थियों की सूची उपलब्ध है जिनसे लाभार्थी के पात्र होने के बारे मेेंं जानकारी ली जा सकती हैं ।
जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में नाम होना और योजना के पात्र व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। जिले में योजना के तहत कुल 1,59,545 लाभार्थी परिवार हैं।
इनमें से 99,980 लाभार्थी परिवारों में से कम से कम एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। जिले में अब तक 59,315 ऐसे परिवार हैं जिनमें से एक भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। ऐसे ही परिवारों को लक्षित कर कार्ड बनवाने पर ज़ोर दिया जाएगा।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अब तक कुल 2,51,868 आयुष्मान कार्ड बनवाए जा चुके हैं। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत कुल 9,255 लाभार्थियों का इलाज किया जा चुका हैं जिन पर लगभग 9.50 करोड़ का खर्च हुआ है।
यहां पर इलाज की सुविधा: योजना के अंतर्गत जनपद में कुल 40 चिकित्सालयों को सूूूचीबद्ध किया गया हैं जिनमें 16 निजी चिकित्सालय तथा 24 सरकारी चिकित्सालय हैं। योजना मेें जनपद का ईशा हास्पिटल, पार्थ हास्पिटल, आशीर्वाद हास्पिटल, सिद्धार्थ हास्पिटल, लाइफ लाइन हास्पिटल,
लक्ष्मी हास्पिटल, अनीता हास्पिटल शाहगंज, शुभान हास्पिटल मड़ियाहूं, मां तारा हास्पिटल नईगंज, शिवाय न्यूरो हास्पिटल, अरुणोदय सर्जिकल एंट ट्रामा सेंटर, एपेक्स आई हास्पिटल, आला हास्पिटल, त्रिभुवन सिंह मेमोरियल हास्पिटल, कृष्णा हार्ट केयर, कुवंरदास सेवाआश्रम पचहटिया हॉस्पिटल सूचीबद्ध हैं।
दिक्कतों का यहां पर निराकरण: योजना सेे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ बद्री विशाल पांडे (मो. न.(9415133125), जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक हिमांशु शेखर सिंह (मो.न.9044117874),
जिला शिकायत प्रबंधक अवनीश कुमार श्रीवास्तव, (मो. नं.7080369406) पर संपर्क कर सकते हैं।
आयुष्मान पखवाड़ा कुछ खास बातें –
1- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पूर्व में लाभार्थियों से 30 रुपए प्रति कार्ड शुल्क के रूप में लिया जाता था। इसके कारण लाभार्थियों ने कार्ड बनवाने में रुचि नहीं ली थी। इसको ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है कि कॉमन सर्विस सेंटर यानि जन सेवा केन्द्रों (सीएससी) द्वारा पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जाएगा।
2- कैम्प का आयोजन सरकारी भवन जैसे पंचायत भवन, स्कूल पर किया जाएगा
3- कैंप में लाभार्थी परिवार के सभी सदस्यों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा












