रेल लाइन पर बिना सिर के मिली लाश
जौनपुर,संकल्प सवेरा । जफराबाद थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे क्रॉसिंग जगदीशपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक के शरीर के कई टुकड़े इधर उधर पड़े मिले जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। खुटहन थाना क्षेत्र के वंदनपुर गांव निवासी संजीव कुमार वर्मा 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ वर्मा लाइन बाजार थाने के पास स्थित इंडियन गैस एजेंसी में कर्मचारी था। मंगलवार की शाम से वह लापता था। देर रात लगभग 8:00 बजे इंस्पेक्टर जफराबाद योगेंद्र कुमार सिंह को यह सूचना मिली कि जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति की लाश क्षत विक्षत अवस्था में पड़ी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वह लाश कई टुकड़ों में बिखरी हुई थी।
उसके टुकड़े बटोरने में पुलिस को लोहे के चने चबाने के बराबर हुआ। आशंका जताई जाती है कि उक्त व्यक्ति ट्रेन से कटकर उसकी मृत्यु हो गई। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उक्त व्यक्ति का मानसिक इलाज काफी दिनों से चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने जब लाश को कब्जे में लिया तो उसका नाम और पता नहीं चल सका था।
दूसरे दिन सुबह पुलिस ने मौके पर जाकर लाश की शिनाख्त मृतक के प़ुत्र के माध्यम से किया। पुलिस ने लाश के अन्य टुकडे जैसे सिर व शरीर के कई हिस्सो का जो लापता था उसे काफी तलाशने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिला । पुलिस ने शरीर के अन्य भागों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।












