मेरा आधार, मेरी पहचान योजना को पलीता लगा रहे प्रधान डाकघर के कर्मचारी
आधार कार्ड बनवाने के लिए दूर-दराज से आये लोग काट रहे चक्कर
संकल्प सवेरा,जौनपुर। बीते कुछ माह पहले कोरोना के दूसरे लहर के बढ़ते प्रभाव के कारण प्रधान डाक घर सहित अन्य डाक घरो में आधार कार्ड बनाने पर रोक लगा दी गई थी।
अब धीरे-धीरे सरकार द्वारा अनलॉक प्रकिया के तहत स्कूल कॉलेज सरकारी विभाग खुलने लगा है और आधार कार्ड जरूरी होने के कारण लोगो को उसमे संशोधन, नया आधार की बनवाने की जरूरत पडऩे लगी है।
इसी कारण अब लोग प्रधान डाक घर सहित अन्य डाक घरो का चक्कर लगाना शुरू कर दिये हैं लेकिन तब से अब तक रोक लगने के कारण आधार कार्ड बनवाने व संशोधन करवाने वाले को निराशा ही हाथ लगता है।
दूर दराज, गाँव देहात से कई किलोमीटर दूर से चल कर आने वाले लोग जब प्रधान डाक घर पहुँचते हैं तो आधार कार्ड बनाने वाले रूम पर ताला लगा देख कर वापस लौट जाते हैं। जब इस सम्बंध में डाक विभाग के कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो रटा-रटाया जवाब मिलता है कि अभी कोई आदेश नहीं मिला है।
चक्कर लगाते रहिये जब आदेश जारी होगा तब आधार कार्ड बनने लगेगा। अब ऐसे में सवाल उठता है केन्द्र सरकार की इस योजना को पलीता लगाने वाले कर्मचारियों पर लगाम कब कसी जायेगी। आधार कार्ड बनवाने के लिए चक्कर लगा रहे लोगों ने इस समस्या की तरफ जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।












