संकल्प सवेरा,लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को कमजोर बताने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए सभी लोग सर्वजन के बीच पहुंचें और 2022 में सरकार बनाने की तैयारी में जुटें. मायावती ने यह भी कहा कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेगी बल्कि अकेले चुनाव लड़ेगी.
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि पार्टी यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगी. लिहाजा पार्टी कार्यकर्ता जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अपनी ऊर्जा और समय न बर्बाद करते हुए की तैयारी में जुटें. मायावती ने कहा कि अगर चुनाव निष्पक्ष होते तो शायद हम लड़ते, लेकिन ऐसा नहीं है. चुनाव में जमकर धांधली हो रही है. उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार में छोटे-बड़े जितने भी चुनाव हुए किसी में भी धांधली नहीं हुई. चुनाव में धांधली लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं हैं.
2022 में सरकार बनवाने की अपील
मायावती ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि 2022 में सरकार बनने पर सभी जिला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में आ जाएंगे. ऐसे में उनकी कोशिश संगठन को मजबूत कर सरकार बनाने की होनी चाहिए. मायावती ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मीडिया पार्टी को कमजोर दिखाने की साजिश हो रही है. लेकिन कार्यकर्ताओं को सर्वजन तक पहुंच बनानी चाहिए.
चुनाव के लिए दिया ये नारा
मायावती ने इस दौरान बीजेपी पर भी तंज कसते हुए कहा कि उसकी शैली भी समाजवादी पार्टी की तरह ही है. मायावती ने 2022 चुनाव के लिए एक नारा भी दिया. उन्होंने कहा, ‘यूपी को बचाना है, सर्वजन को बचाना है, 2022 में बसपा को लाना है.”