डकैतों की गोली से वृद्ध की मौत
कबूलपुर।।जौनपुर जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी बाजार के पास नत्थनपुर में सराफा की दुकान का दरवाजा तोड़ते समय जाग गए ग्रामीणों के घेराबंदी करने पर बदमाश वृद्ध को गोली मारकर भाग गए। जिला अस्पताल में वृद्ध की मौत हो गई। आधी रात के बाद बदमाश में लूट के इरादे से दरवाजा तोड़ने लगे। घर के बाहर सोए वृद्ध की आंख खुल गई। शोर मचाने पर आस-पास के लोग जाग गए। घेराबंदी करने पर बदमाशों ने गोली चला दी और भाग गए। घायल रमा शंकर गुप्त को जिला अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई थानों की पुलिस इलाके की घेराबंदी किए हुए है।











