सोनभद्र। हत्याओं का सिलसिला पूरे प्रदेश में रुकने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस प्रशासन हत्या रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। बनारस में हुई ठेकेदार की गोली मारकर हत्या को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि इसी बीच पूर्वांचल में सोनभद्र जिले के रेणुकूट नगर पंचायत के चेयरमैन को बदमाशों ने देर रात गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार रेणुकूट के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह बबलू को बदमाशों ने सीने व कंधे पर सोमवार की देर रात करीब 10:00 बजे गोली मारी। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें हिंडालको के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर हालत नाजुक देखते हुए उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया, लेकिन वाराणसी के ट्रामा सेंटर में करीब 12:00 बजे जिंदगी और मौत से जूझते हुए उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार बाइक खड़ी करके उनके ऑफिस में पहुंचा और दनादन गोलियां बरसाने लगा। जिसके बाद और लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़े। गोली मारने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गया। जितने में सभी लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश वहां से रफूचक्कर हो चुका था। आनन-फानन में उन्हें स्थानीय चिकित्सालय हिंडालको ले जाया गया, जहां पर हालत नाजुक देखते हुए उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।लेकिन देर रात इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में चेयरमैन शिव प्रताप सिंह बबलू की मौत हो गई। पूर्वांचल में हो रही हत्याओं का सिलसिला आए दिन जारी है। हत्या पर योगी सरकार की पुलिस अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम दिख रही है।