बिजली के तार से टकराया हार्वेस्टर 3 बीघा गेहूं जलकर हुआ खाक
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा (जौनपुर), गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बारी गांव में सोमवार की दोपहर गेहूं की कटाई के समय नीचे लटक रहे बिजली के तार से हार्वेस्टर टकरा जाने के फलस्वरूप निकली चिंगारी कुल 4 किसानों का 3 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद पानी फेंककर किसी तरह से आग पर काबू पाया। समाचार संप्रेषण तक फिलहाल राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।
बारी गांव निवासी रामजीत के खेत में हार्वेस्टर द्वारा गेहूं की कटाई का कार्य चल रहा था। ग्रामीणों के कथनानुसार खेत के ऊपर से बिजली का 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा था जो कि काफी नीचे लटक रहा था। असावधानीवश हार्वेस्टर की ऊपरी सतह बिजली की तार से छू गयी। सप्लाई चालू होने की वजह से हार्वेस्टर से चिंगारियां निकलने लगी और देखते ही देश के आसपास के इंद्रावती, मज्जी, सरस्वती और सर्वजीत यादव के खेतों में गेहूं ने आग पकड़ ली।
आग लगता देख हार्वेस्टर मालिक हार्वेस्टर सहित खेत से दूर भाग खड़ा हुआ। हालांकि हार्वेस्टर को तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा परंतु जब तक ग्रामीण जुट कर आग पर काबू पाते तब तक उक्त किसानों के खेत का पूरा गेहूं जलकर भस्म हो गया। समाचार संप्रेषण तक फिलहाल मौके पर कोई भी राजस्व विभाग का कर्मचारी नुकसान का जायजा लेने नहीं पहुंचा था।












