जौनपुर के #पूर्व #सांसद श्री #धनंजय #सिंह जी का आज #जन्मदिन है। आपको #जन्मदिन की #हार्दिक बधाई और #शुभकामनाएं। आप यूं ही समाज और देशहित में अपनी प्रतिभा और क्षमता से योगदान करते रहिए। आपके चेहरे पर स्वर्णिम सी कांति हमेशा जाज्वल्यमान होती रहे ऐसी ही अभिलाषा है। आपका सान्निध्य, सहयोग और सहकार बना रहे। विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ आपकी सहभागिता और सक्रियता सराहनीय है। आप हमेशा स्वस्थ और सानंद रहें, आराध्य मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम से ऐसी प्रार्थना है। सियावर रामचंद्र की जय। आपका स्नेह बना रहे।
स्वत्यस्तु ते कुशल्मस्तु चिरयुरस्तु॥
विद्या विवेक कृति कौशल सिद्धिरस्तु ॥
ऐश्वर्यमस्तु बलमस्तु राष्ट्रभक्ति सदास्तु॥
वन्शः सदैव भवता हि सुदिप्तोस्तु॥












