मॉडलिंग की दुनियां में तहलका मचाने वाली अतुलिका बिटिया को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
जौनपुर की मात्र 7 वर्षीय बेटी ने माॅडलिंग की दुनियां में मचाया धमाका…….
संकल्प सवेरा, जौनपुर। अतुलिका अमेजाॅन समेत आधा दर्जन जैसे बड़ी कम्पनियों के विज्ञापन के लिए शुटिंग कर रही है। इसके अलावा सावधान इंडिया के लिए चयनित हो चुकी है। खास बात है उसने माॅडलिंग की कला किसी संस्थान से नही बल्की उसने खुद से सीखा है। कम में उम्र उसकी सफलता देखते हुए पूरा विश्वास किया जा सकता है वह आगे चलकर जिले का नाम पूरे दुनियां में रोशन करेगी।
माॅडलिंग की दुनियां में तहलका मचाने वाले अतुलिका सिंह मूल रूप से केराकत थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव के निवासी नागेन्द्रनाथ सिंह की बेटी है। नागेन्द्र सिंह बजली विभाग में जूनियर इंजीनियर है। अतुलिका सिंह मौजूदा समय में नगर के नेहरू बालोद्यान कन्हईपुर की तीसरी क्लास की छात्रा है।
अतुलिका एक वर्ष की उम्र से ही चंचल है वह पढ़ाई के साथ साथ स्कूल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो में भाग लेती है सभी कार्यक्रमो की बाजी वही जीतती चली आ रही है।
जिले स्तर पर हुए कई प्रमुख कार्यक्रमो भी पहला स्थान बनाया है। जौनपुर गाॅट टैलेंट शो में भी अतुलिका ने अपने नाम का डंका बजवा दी थी। मौजूदा समय में वही अमेजाॅन कम्पनी के लिए माॅडल की शुटिंग करा रही है।
उसने अपना श्रेय माता राधिका सिंह, पिता नागेन्द्र सिंह, बड़ी बहन उर्वशी सिंह और कालेज प्रबंधक डा0 सीडी सिंह तथा प्रिंसपल चंद्रकला सिंह को दे रही है…












