90% के ऊपर पाने वाले छात्रों की आधी फीस होगी माफ- आलोक गुप्ता
12वीं में शुभी दुबे तथा दसवीं में ऋषि मिश्रा ने क्षेत्र का बढ़ाया मान-
सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के बच्चों ने क्षेत्र में लहराया परचम-
सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट-
संकल्प सवेरा मुंगरा बादशाहपुर। कस्बे में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहा । जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जिसमें हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की 24 छात्रों ने 90 फ़ीसदी के ऊपर अंक पाया है। हाई स्कूल में ऋषि मिश्रा 94%, श्रुति गुप्ता 93%, मुस्कान सिंह 92.61%, श्रेया दुबे 92.40% अनुप्रिया यादव 92%, अमन चौरसिया 91.8% व श्रेया पांडे 91.6 प्रतिशत अंक हासिल की है। वही इंटरमीडिएट में शुभी दुबे 93.40%, प्रसून गुप्ता 91.40%, अमीषा केसरी 90.40%, दिव्यांश गोस्वामी 89.40 प्रतिशत अंक पाया है।
विद्यालय के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) व प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा सहित शिक्षकों ने मेधावी छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए बधाई दी। इस दौरान डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं के उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत के ऊपर पाने वाले छात्र-छात्राओं की आधी फीस विद्यालय माफ करेगी। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र की धुरी है। वही देश का भविष्य बनाते हैं। और शिक्षक द्रोणाचार्य हैं, आपसे आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि राष्ट्र को अनगिनत अर्जुन देंगे। उन्होंने विद्यालय का परचम क्षेत्र में लगाने को लेकर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।













