मुलायम सेानी
गभिरन ( जौनपुर) 27 जुलाई जिला मुख्यालय पर शाम को आई 118 कोरोना पोसिटिव रिपोर्ट्स में से 9 कोरोना पोसिटिव खुटहन में मिलने से आम नागरिकों समेत स्वास्थ्य महकमे में हडकम्प मच गया है। क्षेत्र में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढोत्तरी से जहां एक तरफ आम नागरिक चिंतित है, तो वही कोरोना मरीजों का बीमारी की बाद सही सलामत घर वापसी की खबर लोगों को राहत देने वाली है। बता दे कि मंगलवार को आयी रिपोर्ट में खुटहन विकास खण्ड में नौ कोरोना पोसिटिव पाए गए। जिसमे यूबीआई शाखा गभिरन के सहायक मैनेजर व उनकी पत्नी कोरोना पोसिटिव पायी गयी हैं। इसके अलावा चकफतेहपुर गांव में चार वर्षीय मासूम समेत उसकी माता व दादा दादी संक्रमित पाये जाने से पूरे गाँव के लोगों में हडकम्प मच गया है। पटैला, पनौली गांव और पट्टिनरेंद्र पुर गॉव में एक एक लोग पाजिटिव पाये गये है।सभी पीड़ितो को होम क्वारंटीन में रखा गया है।












