अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार की मौत
जौनपुर के थाना क्षेत्र पवारा की घटना सुधांशु दुबे पुत्र ओमकार दुबे उम्र 35 वर्ष दिनाँक 09/10/2019 को बाइक सवार सुधांशू दुबे समाधगंज(सिकरारा )बाजार के पश्चिमतरफ पंचायत भवन के पास हुई घटना उसीे रास्ते से घर जा रहे थे।
अचानक रोड पर साँड़ आ गया जिसे बचाने के चक्कर मे वो गिर पड़े और पीछे से आई वाहन ने टक्कर मार दी।
और वो गिर कर घायल अवस्था मे उन्हें सामुदायिक केंद्र मछली शाहर ले गए जहाँ पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उधर सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।