रिपोर्ट- आकाश मिश्रा ,शनि
सिकरारा ।के कलवारी गाँव निवासी अशोक मिश्र के बड़े बेटे ज्ञानेश का चयन आईआईटी जैम(ज्वाइंट एडमिशन फ़ॉर मास्टर डिग्री) में होने से परिवार में खुशी का माहौल है।उसने इस एंट्रेंस परीक्षा में आल आइडिया की 245वी रैंक हासिल किया है। उसने फोन पर बात चीत में बताया कि मैंने हाईस्कूल व इण्टर की परीक्षा इण्टर कालेज खपरहा तथा बीएससी टीडी पीजी कालेज जौनपुर से उत्तीर्ण कर कोचिंग के लिए दिल्ली चला गया। इस सफलता का श्रेय उसने माता, पिता ,गुरुजनों तथा मित्रो को दिया है। बधाई देने वालो में
नागेश मिश्रा , आकाश मिश्रा, शनि ,रजनीश , छोटेलाल मिश्रा , अंशु, ,सुलभ मिश्र सभाजीत मिश्रा आदि रहे।












