ज्ञानप्रकाश सिंह ने माँ गंगा, यमुना सरस्वती के संगम में लगाई डुबकी
संकल्प सवेरा। महाकुम्भ 2025 में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह भी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए त्रिवेणी संगम में पहुंचे और वहां पर गंगा स्नान किया।
आस्था की डुबकी लगाने के बाद उन्होंने कहा कि 144 सालों के बाद यह शुभ मुहूर्त आया है. ऐसे में जो भी श्रद्धालु इस महाकुंभ में
डुबकी लगाना चाहें वो इस मौके को हाथ से जानें न दें क्योंकि, ऐसा मौका अब हमारी जिंदगी में फिर नहीं आएगा। ऐसा दुर्लभ संयोग 144 सालों के बाद बनेगा।
संगम की धरती पर 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ महाकुंभ मेले पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आस्थावान श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है. 6 दिन के मेले में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई है।