ज्ञान प्रकाश सिंह ने किया SHREE PATHOLOGY & DIAGNOSTIC CENTRE का उद्घाटन
जौनपुर,संकल्प सवेरा । श्री पैथोलॉजी एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन आज भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर SHREE PATHOLOGY & DIAGNOSTIC CENTRE के अधिष्ठाता डॉ रवि शंकर सिंह ने बताया कि हमारे पैथोलॉजी में हर प्रकार की जांच जैसे- CBC, Thyroid T3,T4,TSH, Sugar, Uric acid, LFT,KFT ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, पीलिया, टाइफाइड, मलेरिया, टीएलसी,
डीएलसी, ईएसआर, यूरिक एसिड, यूरिया, किडनी, लीवर, आरए फैक्टर सहित कई प्रकार की अन्य जांच भी होती है तथा हमारे यहां होम कलेक्शन की भी सुविधा उपलब्ध है। मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि इस पैथोलाजी सेंटर के खुलना इस क्षेत्र के लिए गौरव पूर्ण है
,अभी तक जौनपुर में कोई बेहतर पैथोलॉजी सेंटर नही था । इसके खुलने से क्षेत्र के लोगो को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके पूर्व अधिष्ठाता डॉ रवि शंकर सिंह ने मुख्यातिथि ज्ञान प्रकाश सिंह का माल्यापर्ण कर व बुके देकर स्वागत किया।
इस मौके पर शिवा सिंह,शैलेन्द्र सोनकर,बबलू दुबे,madukar तिवारी, आशुतोष सिंह,प्रमोद सोनकर, अमृतलाल सोनकर,विनोद सोनकर, सहित आदि लोग रहे।