एम्बुलेंस में गुंजी किलकारी,प्रसूति ने दिया बच्चे को जन्म
जच्चा-बच्चा स्वस्थ
शाहगंज,संकल्प सवेरा / जौनपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत शिवपुर गांव निवासी अनिल की पत्नी अनीषा को मध्यरात्रि प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजनों ने मोबाइल द्वारा 102 एंबुलेंस को दिया। सूचना पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन, ईएमटी कौमुदी पांडेय व एम्बुलेंस चालक रहमान मौके पर पहुंचे।
आशा कार्यकत्री के साथ प्रसव पीड़िता को लेकर परिजन एंबुलेंस से निकले ही थे कि थोड़ी दूर चलने पर ही प्रसूता को दर्द होने लगा। जिससे ईमटी कौमुदी पांडेय व आशा कार्यकत्री की मदद से एंबुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा। उसके बाद सीएचसी पहुंच चिकित्सक को दिखाया गया। जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।