पुलिस ने गैरइरादतन हत्या सहित बलवा और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया
संकल्प सवेरा,मछलीशहर। कोतवाली अन्तर्गत ग्राम बाकराबाद मे बीती रात आयी एक बारात मे घरातियो के बीच हुयी मारपीट मे बीच बचाव करने पहुँचे दुल्हे के चाचा को चारपाई की पटिया से सिर मे गंभीर चोट लगने से मौत हो गया जबकि दूल्हे के दो अन्य सगे चाचा गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस से गैर इरादतन हत्या और बलवा के अलावा महामारी अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले मे पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया कि पॅवारा थाना क्षेत्र के रामपुर सवाई गाँव निवासी राज यादव पुत्र राधेश्याम की बारात स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत ग्राम बाकराबाद निवासी प्रेमचंद यादव के घर बीती रात आयी थी। दारचार के बाद अधिकांश बाराती खाना पीना खाकर वापस लौट गये थे। पुलिस को दी तहरीर मे दूल्हे के पिता ने आरोप लगाया कि लड़की के पिता प्रेमचन्द्र यादव की पुरानी रंजिश के कारण पडोसी विवाह मे व्यवधान डालने की कोशिश कर रहे थे। तहरीर के अनुसार नामजद आरोपियों सियाराम पुत्र पुल्लू यादव , संदीप पुत्र सियाराम , साधू , कमलेश और कल्लू पुत्रगण भैय्याराम यादव, ढिलढिल पुत्र दूधनाथ , सत्यनारायण व राजनारायण पुत्रगण दूधनाथ, अखिलेश पुत्र अमरलाल चंचल पुत्र भैय्याराम और घरातियो के बीच देर रात किसी बात पर मारपीट होने लगी। दूल्हे के उपरोक्त तीनों चाचा यह देखने चले गये कि कहीं मारपीट बरायियो से तो नही हो रही है।बीचबचाव की कोशिश कर रहे तीनों की पिटाई भी वो लोग करने लगे। चारपाई के पटिया से सिर पर गंभीर चोट लगने से घनश्याम यादव पुत्र रामयश यादव की अस्पताल पहुँचने से पहले ही मौत हो गयी जबकि उनके सगे भाई उमाशंकर और रमाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गये। कोतवाल दिनेश प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि गैर इरादतन हत्या और बलवा आदि धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पाॅच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।