अटल पार्क बहरा, पहितियापुर में “भव्य योग शिविर” का आयोजन
संकल्प सवेरा,बदलापुर विधानसभा के अंतर्गत अटल पार्क बहरा, पहितियापुर में दिनांक 21 जून 2024, दिन शुक्रवार को प्रात: 5 बजे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “भव्य योग शिविर” का आयोजन बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और जनपद जौनपुर के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, मुख्य वक्ता श्री गुरु प्रसाद राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरक्षा विभाग, विश्व हिंदू परिषद एवं निदेशक राष्ट्रीय डेयरी विकास प्राधिकरण, विशिष्ट अतिथि कृपाशंकर सिंह पूर्व भाजपा प्रत्याशी लोकसभा जौनपुर, कार्यक्रम अध्यक्षता पुष्पराज सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा जौनपुर करेंगे।
आप सभी क्षेत्र के सम्मानित जन, योगसाधक गण, भाजपा पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण अटल पार्क बहरा में समय से पहुंचने का कष्ट करें।