जौनपुर, संकल्प सवेरा। नव दिवसीय रामकथा का भव्य समापन जौनपुर शक्तिपीठ शीतला धाम चौकिया मे 9 दिन से चल रहे राम कथा का भव्य समापन किया गया कथा के अंतिम दिन पंडित सीताराम नाम शरण जी महाराज ने कहा भगवान श्री राम दयालु थे इनका कोई भी वक्त अगर गलती करता था वह प्रभु श्री राम की शरण में जब जाता था और वह गलती मांग लेता था तो वह माफ कर देते थे लेकिन हर मनुष्य को अपने स्वार्थ के पीछे किसी का सम्मान ना खराब करें अगर और राम भक्त हैं तो राम की ही भक्ति राम की ही गुण गाए क्योंकि वह कहीं से भी भटक कर आएगा उसको सिर्फ एक नाम मिलेगा भी राम नाम जिसके नाम लेने से उसका जीवन सुधर जाता है तो क्यों ना हम अपने इस शरीर को राम के नाम से ही शुरुआत करें और इसी बाड़ी के साथ महाराज जी नौ दिवसीय कथा का समापन किया और महाराज जी का भव्य आरती उतारा गया और उनका भव्य स्वागत भी किया गया इस मौके पर एक्टर आशीष माली गोपाल साहू अविनाश राय मुकेश श्रीवास्तव कृपा शंकर पाठक राम नाम का वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और प्रतापगढ़ वाराणसी से आए सुरेश पांडे रितु तिवारी पुनम माली पुनम मोदनवाल बनारसी माली हरीयर दत्त तिवारी मुन्ना शर्मा कमलेश प्रजापति कक्कू तिवारी अश्विनी तिवारी आधी रामभक्त उपस्थित रहे