हर घर तिरंगा यात्रा के तत्वाधान में निकाली गयी भव्य एवं एतिहासिक रैली
यात्रा के दौरान राष्ट्रभक्ति के नारे लगाकर दिया गया एकता का संन्देश
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा आने वाली पीढियों के लिए सदैव प्रेरणा का केंद्र बनेगी:कृपाशंकर सिंह
आंधी हो या तूफान हम करेंगे वीरों का सम्मान – जिलाधिकारी
जौनपुर,संकल्प सवेरा।- शासन के निर्देश के क्रम में हर घर तिरंगा अभियान जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में आज जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के संयुक्त नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारियों पुलिस बल के जवानों, छात्र छात्राओं, शिक्षकगणों सहित आमजनमानस की उपस्थिति मे पुलिस लाइन से उत्साहपूर्वक ऐतिहासिक और भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा यात्रा में जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह भी शामिल रहे।
रैली पुलिस लाइन से होते हुए लाइन बाजार, गांधी तिराहा, अंबेडकर तिराहा, कलेक्ट्रेट परिसर, जोगियापुर, सद्भावना पुल होते हुए शाही किले पर जाकर समाप्त हुई।
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने गांधी तिराहे पर महात्मा गांधी और अंबेडकर तिराहे पर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर तथा कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर क्रान्ति स्तंभ और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा और शहीद स्तंभ पर मार्ल्यापण किया।
यात्रा के दौरान रैली में उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का नारा लगाते हुए देश भक्ति और एकता का सन्देश दिया।
रैली में एनसीसी कैडेट और स्काउट गाइड, टी0डी0 कालेज, बी0आर0पी इन्टर कालेज, मोहम्मद हसन पीजी कालेज, जनक कुमारी इन्टर कालेज, नेहरू बालोद्यान इन्टर कालेज, हरिहर सिंह इन्टर कालेज, रजा डीएम शिया इन्टर कालेज सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक झांकी भी निकाली। यात्रा के दौरान बारिश के बावजूद भी छात्र छात्राओं को उत्साह कम नही हुआ।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शिराजे हिंद के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, प्यारे बच्चों और नागरिकों ने इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिया कि आंधी हो या तूफान हम करेंगे वीरों का सम्मान।
सभी लोगों ने भारी बरसात के बीच आज इतनी बड़ी रैली निकालकर दिखा दिया कि हम सब एक है और इस रैली के माध्यम से हाथ मे तिरंगा लेकर आज हम सब ने वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर सपूतों को नमन किया जिन्होने हमें आजादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
शाही किले में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जिलाधिकारी ने रैली में सम्मिलित हुए समस्त गणमान्य लोग और पत्रकार बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और हर घर अभियान अंतर्गत अपने अपने घरों पर तिरंगा प्रदर्शित करने की अपील भी की। रैली में समूह की महिलाओं, किसानों, शिक्षकगणों और आमजन ने भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर मनोरमा मौर्या, जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, नगर मजिस्टेट इन्द्र नन्दन सिंह, उपजिलाधिकारी सदर संतवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, परियोजना निदेशक के.के. पांडेय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, पर्यटन सूचना अधिकारी मीनाक्षी यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।