आंगनबाड़ी मुख्य सेविकाओं,कार्यकर्तियों ने
लिया हिस्सा:
मछलीशहर। उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील सभागार में पोषण मिशन के तहत 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाडा आयोजित किये जाने के सम्बंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र की सभी मुख्य सेविकाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने प्रतिभाग लिया।
गोष्ठी में बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपक चौबे ने बिचार व्यक्त करते हुये कहा कि सरकार की मंशा है कि भारत के बच्चों,किशोरों और महिलाओं की कुपोषण मुक्त व स्वस्थ, मजबूत बनाया जाय।योजना के क्रियान्वयन एवं संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिये सेविकाओं व कार्य कार्यकर्तियों को निर्देश दिया।पोषण अभियान को हर घर,विद्यालय,गांव,शहर में पहुंचाने का संदेश दिया।जन आन्दोलन से सब बच्चे स्वस्थ होंगे तभी पूरी क्षमता से काम करेंगे।देश समृद्ध होगा।उपजिलाधिकारी ने सही पोषण,देश रोशन की शपथ दिलाया।कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र में जांय और बच्चों,गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से मुक्ति के लिये अभिभावकों को जानकारी दें।गोष्ठी में परियोजना लिपिक कमल कुमार कसौधन, समस्त आंगनबाड़ी मुख्य सेविकायें,कार्यकर्तियों ने प्रतिभाग किया।











