मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 275 का हुआ उपचार
विधायक ने मेला का किया उद्घाटन
गौराबादशाहपुर (जौनपुर)कस्बा के बमैला स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस मेला से गरीबों को लाभ पहुंच रहा है। सरकार गरीबों के स्वास्थ्य को लेकर गम्भीर है। सरकार गरीबों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। मेला में 275 मरीजों की जांच कर दवाएं दी गयी। 50 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड भी बनाया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान दिनेश सोनकर, सीएचसी चोरसंड के अधीक्षक डा.मनोज कुमार, डा.खुशबू सिंह, डा. विमल सेठ, संजय शुक्ल, राधेश्याम विश्वकर्मा, अजीत, गुड्डू सिंह आदि उपस्थित रहे।











