मछलीशहर में सपाइयों ने किया प्रदर्शन ,सौपा ज्ञापन
संकल्प सवेरा मछलीशहर। शासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद सपाइयों ने विधायक जगदीश सोनकर के नेतृत्व में नगर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय से तहसील तक जुलूस निकाला।तहसील परिसर में विधायक जगदीश सोनकर ने अपने सम्बोधन में सरकार को बढ़ती, मंहगाई, खराब होती कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया।
नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख गोपेश यादव ने कहा कि पंचायत चुनावों मे सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग करते हुये जबरदस्ती परिणाम अपने पक्ष मे कराया।
पूरे प्रदेश मे जनादेश सपा के पक्ष मे था।लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंटकर सत्ता का पूरा दुरूपयोग किया गया। इसके बाद महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल को सम्बोधित माग पत्र उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह को सौपा गया।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष मछलीशहर सूर्यभान यादव,विधानसभा अध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर राजमूर्ति के अलावा ब्लाक प्रमुख गोपेश यादव,फिरोज खान, पनधारीलाल यादव,विशाल यादव ,डॉ0 मनोज यादव,श्यामनारायण यादव,रईस खान, कौसर रब्बानी,इश्तेयाक अहमद,शत्रुध्न तिवारी, लल्लू गुरु ,राम आसरे यादव समेत सैकड़ा भर सपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।