संकल्प सवेरा
सूरत मास्क न लगने पर गुजरात सरकार द्वारा जुर्माना में कि गई वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान ने सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं। हाल ही में गुजरात सरकार द्वारा मास्क न लगाने के जुर्माने में वृद्धि का निर्णय लिया गया था जिसके तहत अब मास्क न लगाने पर जुर्माना 1000 रुपया कर दिया गया हैं। जुर्माना वृद्धि को लेकर शान खान ने प्रश्न खड़े किए हैं

शान खान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बीच सरकार की ओर से जनता को जो बचाव साधन मुहैया कराने चाहिए थे वो नहीं कराए गए सरकारों ने चंदा बहुत एकत्रित किया किन्तु उस चंदे का उपयोग सरकार ने कहा कि वो शायद किसी को नहीं पता क्यों कि जनता ने मास्क, सेनिटाइजर, इत्यादि बचाव साधन अपने पैसों से खरीदे सरकार द्वारा एक भी मास्क अन्यथा सेनिटाइजर जनता को निशुल्क नहीं मुहैया कराया गया बल्कि सरकार इन वस्तुओं की काला बाज़ारी भी रोकने में विफल रही हैं। यही नहीं इस महामारी के दौरान भी जनविरोधी और लुटेरी सरकार ने इन सभी जीवनरक्षक बचाव साधनों पर भारी भरकम GST वसूल करने का कार्य किया। शान खान ने आगे कहा कि आपदा को अवसर में परिवर्तित कर अर्थित रूप से बदहाल जनता की जेबों पर डाका डालने का पाप सत्ता में बैठी भाजपा सरकार कर रही हैं। सरकार PM केर फंड सहित अन्य कोविड 19 फंड का हिसाब दे। और जुर्माने के नाम पर लूट बंद कर जनता को निशुल्क मास्क व सेनिटाइजर मुहैया कराए।