व्यापारियों के हितों के लिए कटिवद्ध है सरकार:
विधायक रमेश सिंह
![]()
सुइथाकला,संकल्प सवेरा |गुरूवार शाम क्षेत्र के डीहअसरफाबाद मे आयोजित उद्योग व्यापार मण्डल के शपथ ग्रहण में बतौर मुख्य अतिथि शाहगंज के वर्तमान विधायक रमेश सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि केन्द्र और प्रदेश में मोदी और योगी सरकार व्यापारियों के हितों और सुरक्षा के लिए कटिवद्ध है|
पिछले बीस वर्षों की सरकारों की कार्यशैली का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार गुण्डाराज के सफाए के साथ ही आज तहबाजारी व गुण्डाटैक्स वसूली करने वालो को सलाखों के पीछे जाने के लिए मजबूर कर दी है|आज समाज का हर वर्ग अमन चमन के साथ भयमुक्त होकर अपने कार्यों में लगा है|
नवनिर्वाचित संगठन की मांग पर उन्होंने बाजार में स्ट्रीट लाइट और एक कार्यालय भवन निर्माण का आश्वासन दिया| विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख प्रतिनिधि डाॕ उमेश चन्द्र तिवारी ने व्यापारियो को संघे शक्ति का पाठ पढ़ाया|इसके पूर्व विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्य क्रम को गति प्रदान किया गया|
उसके बाद व्यापारियों द्वारा विधायक रमेश सिंह व विशिष्ट अतिथियों और पत्रकारों को स्मृति चिन्ह ,दुशाला आदि भेटकर सम्मानित किया गया|उसके बाद समारोह में प्रदेश संगठन के सन्तोष अग्रहरि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया |
तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश चन्द्र अग्रहरि ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ दायित्यों को निभाने का वादा किया|समारोह की अध्यक्षता अनिल मोदनवाल व संचालन श्याम मिलन ने किया|इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष हृदय नारायण शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा,रविकान्त जायसवाल,अमृत लाल अग्रहरि,अमर नाथ अग्रहरि,जय प्रकाश ,ओम प्रकाश बरनवाल,आलोक आदि मौजूद रहे|












