कांग्रेसियों ने नुक्कड़ सभा कर सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल
गभिरन(जौनपुर) प्रदेश सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, पूंजीपतियों को देश का खज़ाना लुटा दिया जा रहा है जब कि किसानों महंगाई और सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक ने डिहियां मिडल स्कूल चौराहे पर कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किसान जन जागरण आंदोलन के तहत सोमवार को नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा। सचिन नायक ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार पूंजीपतियों के हांथ की कठपुतली बन गयी है। नौजवान बेरोजगार हो गया है, सरकारी संस्थाओ को बेच दिया जा रहा है। किसानों के हित की जरा सा भी फिक्र इस भाजपा सरकार को नही है। सचिन नायक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि झूठ और जुमलों से लोगों को गुमराह किया जा रहा है।जिलाध्यक्ष फैसला हसन तबरेज ने कहा कि किसान अपनी दुर्दशाओ पर आंसू बहा रहा है। सरकार देशवासियों के साथ धोखा करते हुए लोगों को साम्प्रदायिकता की आग में झोंक दिया जा रहा है। पूंजीपतियों के लिये ही सरकार काम कर रही है। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष संतोष मिश्रा, ईशनारायण मिश्र, प्रेमलाल यादव, पवन शर्मा,संकठा यादव,विनोद त्रिपाठी,राना सिंह रविशंकर शुक्ल अजय मिश्र आदि लोग मौजूद रहे। संचालन राकेश मिश्रा ने किया।