सरकारी एंबुलेंस खड्ढ में पलटी, चालक घायल
संकल्प सवेरा,खुटहन ( जौनपुर) 1 मई धमौर गाँव में शनिवार की देर रात जिला मुख्यालय पर मरीज पहुंचाकर वापस लौट रही सरकारी एंबूलेंस अचानक आठ फिट गहरे गड्ढे में पलट गई। वाहन पलटने की आवाज सुन कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। भीतर फंसे चालक को बाहर निकाला।
घटनास्थल पर पहुँची पुलिस घायल चालक को सीएचसी ले आई। जहाँ गंभीर हालत देख उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचालित एंबूलेंस शनिवार को मरीज लेकर जिला अस्पताल आयी थी। जहाँ से देर रात चालक राजकुमार एंबूलेंस लेकर मल्हनी मार्ग से खुटहन की तरफ आरहा था। धमौर गाँव में एंबूलेंस गड्ढे में इस कदर से पलटी कि उसका चारों पहिया ऊपर हवा में ऊपर हो गया।
संयोग अच्छा था उस समय वाहन में कोई मरीज नहीं बैठा था। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। एंबूलेंस तकनीकी खराबी की वजह से पलटा या चालक की लापरवाही रही। यह स्पष्ट नहीं हो सका।












