‘साथ निभाना साथिया सीजन 2 (Saath Nibhana Saathiya season 2) हर्ष नागर (Harsh Nagar) जो हाल में टीवी शो ‘कार्तिक पूर्णिमा’ में नजर आए थे. वह आनंद का रोल करेंगे तो स्नेहा गुजराती टीवी इंडस्ट्री की हैं.
मुंबई. मशहूर टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया ‘ के अगले सीजन के मुख्य किरदारों मैं हर्ष नागर और स्नेहा जैन लीड रोल में नजर आएंगे तो वही देवोलीना भट्टाचार्य दोबारा से गोपी बहू की भूमिका में ही नजर आएंगी.
हर्ष जो हाल में टीवी शो ‘कार्तिक पूर्णिमा’ में नजर आए थे. वह आनंद का रोल करेंगे तो स्नेहा गुजराती टीवी इंडस्ट्री की हैं. उनका हिंदी डेली सोप में यह डेब्यू रहेगा और वह गहना के रोल में नजर आएंगे. इस धारावाहिक के प्रड्यूसर रश्मि शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के इंटरव्यू में कहा कि यह ऑडिशन करना लीड रोल का काफी कठिन रहा. क्योंकि इस महामारी सिचुएशन में सभी चीजें ऑनलाइन की गई है. हालांकि अब सभी रोल फाइनल हो गए हैं.
रश्मि ने बताया कि फर्स्ट जो कुछ टीवी सीरियल्स में पहले भी नजर आए हैं. वह अनंत के रोल में नजर आएंगे तो स्नेहा, गहना के रोल में नजर आएंगी. हालांकि उन्होंने गुजराती सीरियल और थिएटर जरूर किया है. धारावाहिक की दूसरी चीजें वैसे ही रहेंगी.
‘निभाना साथिया सीजन 2’ का प्रोमो चैनल ने रिलीज कर दिया है. इसमें देवोलीना गोपी बहू बन रही हैं, रूपल पटेल ने कोकिला बहन की ऐतिहासिक भूमिका निभाई. हालांकि उन्होंने सीजन 2 के लिए अभी अंतिम हामी नहीं भरी है. हालांकि वह भी खुश हैं. जबकि देवोलीना ने कहा कि यह उनका अपने ब्रांड में कंटिन्यूटी रहेगी, जिस तरीके से बड़े बड़े सुपरस्टार सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के लगातार सीक्वल्स में नजर आते हैं. उसी तरह से हमें भी करते रहना होगा.












