श्रमिकों का आयुष्मान योजना के तहत बनाया जायेंगा गोल्डेन कार्ड
श्रमप्रवर्तन अधिकारी ने अधिक से अधिक श्रमिकों को योजना का लाभ उठाने का किये अपील
संकल्प सवेरा,जौनपुर मछलीशहर क्षेत्र के श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने श्रमिकों से प्रधानमंत्री जन आरोग्य एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनाये जा रहे गोल्डेन कार्ड की योजना का अधिक से अधिक संख्या लाभ उठाने का की अपील |
कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने हेतु 25 जुलाई से 14 अगस्त तक विशेष अभियान चल रहा है । इस आशय की जानकारी देते हुए जौनपुर जिले की मछलीशहर तहसील व बदलापुर क्षेत्र में तैनात श्रम प्रवर्तन अधिकारी जूही मिश्रा ने बताया है कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाना है ।
जिसे लेकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों को प्रकाशित समाचार के माध्यम से सूचित किया है कि वे अपने ग्रामसभा के कोटेदार, नजदीकी सी०एस०सी० या आरोग्य मित्र से सम्पर्क कर अपना गोल्डेन कार्ड बनवायें। साथ ही बताया कि गोल्डेन कार्ड बनवाये जाने हेतु बोर्ड कार्यालय से सूची उपलब्ध करा दी गयी है । जनपद स्तर पर उसे ग्रामवार सूची तैयार कर वी०एल०ई०, आरोग्य मित्र, कोटेदार आदि को उपलब्ध करा दिया गया है । ताकि पात्र श्रमिक युक्त योजनाओं से वंचित न रहे |