खुटहन ( जौनपुर) क्षेत्र के तीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन कर जहाँ सैकड़ों मरीजो का उपचार तथा निश्शुल्क दवाएं वितरित की गई। वहीं 192 पात्रों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य गोल्डेन कार्ड जारी किया गया।
सीएससी पर तैनात डॉ. विबेकानंद कुशवाहा, डॉ ओम प्रकाश गौतम, आरके चौरसिया के नेतृत्व मे बनायी गयी अलग अलग टीमों के द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुनियाँ में 32 गभिरन में 70 तथा पट्टीनरेन्द्रपुर मे 90 पात्र ब्यक्तियों का गोल्डेन कार्ड बनाया गया। इसके अलावा मेले में आये सभी 692 मरीजो का उपचार व निश्शुल्क दवाएं वितरित की गई।