जौनपुर, । राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के जौनपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नागरिकता संसोधन अधिनियम पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा गोपाल राय ने कहा कि आजादी के बाद देश के सामने कई ऐसे मुद्दे रहे हैं जिसे किसी भी पूर्ववर्ती सरकारों ने इसे छूने तक की हिम्मत नहीं कर सकी, उन्होंने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, अब मोदी है, तो मुमकिन है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि देश के हर नागरिक को इस कानून का समर्थन करना चाहिए चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय से हो, जो लोग यह कह रहे हैं कि यह कानून मुसलमानों के खिलाफ है–बिल्कुल कोरी अफवाह है। भारतीय मुसलमानों को भयग्रस्त होने की कोई जरूरत नहीं है।
श्री राय ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, तथा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे जुल्मों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि अब ऐसा नहीं होगा,–अब इन देशों के अल्पसंख्यक भारत में खुली फिजां में आकर सांस ले सकेंगे उन्हें अपने तरीके से जीने की, पूजा पाठ करने की हिंदुस्तान में पूरी आजादी होगी , और इसका पूरा का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी तथा गृह मंत्री अमितशाह को जाता है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस एवं टी.एम.सी. सहित तमाम विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष की बड़ी पार्टियां अपने तुच्छ राजनीतिक लाभ हेतु इसका विरोध कर रही हैं जो कि राष्ट्र हित मे नहीं है। गोपाल राय ने अपने संबोधन में साफ कहा कि भारत मे लाखों घुसपैठिये हैं । ऐ घुसपैठियें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं और भारत के संसाधनों का दोहन भी कर रहे हैं।
1. ‘नागरिकता बिल का वादा है, बचाना भारत की मर्यादा है।
- ‘मोदी चलों अपनी रफ्तार्, करों घुसपैठियों कों गिरफ्तार।
- ‘कैब के सम्मान में गोपाल राय मैदान में।
- ‘जो देश विरोधी बात करें, रासुका लगा कर गिरफतार करें। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।