किशोरियों को अपने सपने पूरा करने के लिए खुद हीआगे आना होगा_:रागिनी
उड़ान परियोजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में वंचित समुदाय की 20 किशोरियों को किया गया सम्मानित
मछलीशहर ( जौनपुर)नगर के सुशीला पैलेस में उड़ान परियोजना के अंतर्गत वंचित समुदाय की किशोरियों को उच्च शिक्षा प्रोत्साहन हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया!
जिसकी मुख्य अतिथि विधायक डॉ0रागिनी सोनकर ने कहा कि किशोरियों को अपने सपने पूरा करने के लिए खुद ही आगे आना होगा । अपने हक के लिए लड़ना होगा और अपनी पहचान को समाज में स्थापित करना होगा।अपने संबोधन विधायक ने किशोरियों को आगे बढ़ने में हर संभव सहयोग देने का वादा किया ।किशोरियों एवं महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली संस्था जन विकास संस्थान द्वारा सुशीला पैलेस में आयोजित उड़ान परियोजना के कार्यक्रम में वंचित समुदाय की 20 किशोरियों को उच्च शिक्षा प्रोत्साहन हेतु सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश एवं उषा हॉस्पिटल जौनपुर के डॉक्टर बी0 के0 यादव ने किशोरियों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के टिप्स दिए ।कार्यक्रम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर तपीस कुमार,शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष लालसाहब यादव ,जिला पंचायत सदस्य विजय सरोज,
जन विकास संस्थान की सुनिधि चौहान, सुनीता मौर्य, अनामिका आदि ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जन विकास संस्थान की सदस्य वूमेन एग्जांपलर अवार्ड से सम्मानित मुन्नी बेगम ने किया तथा संचालन शिव प्रकाश ने किया।अंत में जन विकास संस्थान के सचिव राजमणि ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।