करंजाकला एनम प्रशिक्षण केंद्र पर युवती का नस संदिग्ध हाल में कटा
जिला हॉस्पिटल से वाराणसी के लिए रेफर
जौनपुर,संकल्प सवेरा। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करजाकला एनम प्रशिक्षण केंद्र पर एक युवती के हाथ का नस कट गया। मामला गंभीर देखते हुए उसे जिला हॉस्पिटल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
जानकारी के अनुसार करंजाकला के एनम प्रशिक्षण केंद्र पर प्रतिभा यादव पुत्री ओमप्रकाश ट्रेनिंग कर रही थी। प्रतिभा का बुधवार की शाम को उसके हाथ की नस संदिग्ध हाल में कट गई। और उसके हाथ से लगातार रक्तस्राव हो रहा करंजकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीड़ित का मामला गंभीर देखते हुए जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर किया। जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने रक्त बहाव रोकने का काफी प्रयास किया।
लेकिन ना रुकने पर वह पीड़िता को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । इधर ब्लॉक परिसर में सूत्रों की माने तो वह प्रशिक्षण कर्मियों से पीड़ित होकर के हाथ के नस को काटा है। जबकि वहां के जिम्मेदारों का कहना है कि सफाई करने के दौरान शीशे से हाथ कटा है।
जबकि प्रशिक्षण कर रहे प्रशिक्षु से सफाई कराना उचित नहीं है। जो काम सफाई कर्मी का है उसे ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु से नहीं कराया जाता । फिर हाल मामला संदिग्ध बना हुआ है। इस पर कोई कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
इस बारे में जानकारी के लिए प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी डिप्टी सीएमओ डॉ संतोष जायसवाल को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।