सर्पदंश से युवती की हुई मौत
संकल्प सवेरा,मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के पकड़ी मुहल्ले में शनिवार की रात सर्पदंश से युवती की मौत हो गई।मौत के बाद युवती के जिंदा होने की आस मे परिजन झाड़फूक कराने बदलापुर में किसी जानकार के पास गए लेकिन उसने भी हाथ खड़े कर दिये। जिसके बाद परिजन रोते बिलखते घर लौट आए।
बताते हैं कि आरती 19 वर्ष पुत्री विजय कुमार पटेल घर में सो रही थी कि सुबह 6 बजे किसी सर्प ने डस लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन सांप काटने के बाद जिंदा होने की चाहत मे परिजन अविलंब बदलापुर के पास एक झाड़फूक करने वाले के पास ले गए
लेकिन उसने भी कुछ देर बाद हाथ खड़े कर दिये परिजन निराश होकर लाश लेकर घर लौट आए।परिजनों ने शव का प्रयागराज में अंतिम संस्कार कर दिया।
 
	    	 
                                












