SANKALPSAVEARAसुरेरी (जौनपुर) 12 जुलाई। स्थानीय थाना क्षेत्र के भदखिन गांव निवासी शिव शंकर की तीन वर्षीय पुत्री अदिति को बीती रात किसी विषैले जंतु ने काट लिया, रात को ही जब उसकी स्थिति नाजुक होने लगी जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते और उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।












