गिरीश यादव ने भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह के लिए किया डोर टू डोर जनसंपर्क
संकल्प सवेरा, जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जौनपुर सदर लोकसभा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह का सघन जनसंपर्क अभियान जारी है। उक्त क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व जौनपुर सदर विधायक गिरीश चंद्र यादव ने जौनपुर नगर के मोहल्ला मियांपुर में घर-घर जनसम्पर्क कर 73 लोकसभा भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के पक्ष में वोट एवं सपोर्ट का आग्रह किया। साथ में प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट ओम प्रकाश सिंह भी रहे।
प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव व अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके का सघन दौरा कर रहे हैं। मतदाताओं के मिल रहे हैं उनकी समस्याओं से भी रूबरू हो रहे हैं । डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने द्वारा उनका स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह ने कहा कि वे लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। उन्हें लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। इस दौरान उनके साथ मीडिया पैनलिस्ट ओम प्रकाश सिंह, नगर पालिका परिषद जौनपुर के प्रतिनिधि डॉक्टर रामसूरत मौर्या,रविन्द्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह,रत्नाकर सिंह,शशि सिंह,सर्वेश सिंह, राहुल सिंह,राजपूत,सिद्धार्थ सिंह, डॉ कमलेश निषाद वार्ड के सभासद व अन्य समर्थक रहे।