गिरीश चन्द्र यादव शनिवार व रविवार अपने जनसंपर्क कार्यालय पर सुनेंगे जनसमस्या
जौनपुर,संकल्प सवेरा। खेल एवम युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि खेल एवम युवा कल्याण मंत्री प्रत्येक सप्ताह के शनिवार व रविवार अपने जनसंपर्क कार्यालय सिपाह पर प्रातः ९ बजे से १२ बजे तक बैठते हैं और आम जनमानस से मिलकर उनकी समस्यांयो का निराकरण करते हैं।

इसी क्रम में शनिवार १३ जुलाई को खेल एवम युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी प्रातः ९ बजे अपने जनसंपर्क कार्यालय पर आम जनमानस से मिलेंगे,
और रविवार १५ जुलाई अन्य कार्यक्रम के कारण जनसंपर्क कार्यालय पर नही मिल पाएंगे।













