गिरीश चन्द्र यादव ने चौकियां माता धाम तक सुदृढ़ीकरण का किया शिलान्यास
जौनपुर,संकल्प सवेरा। रविवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने धर्मार्थ योजना के अंतर्गत लखनऊ – माझीघाट मार्ग पर प्रसाद स्कूल से चौकियां माता धाम तक संपर्क मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं विकास कार्य का विधिवत पूजन करके शिलान्यास किया। इस संपर्क मार्ग स्वीकृति लम्बाई लगभग 1630मीटर (16.30 किमी) है तथा स्वीकृत लागत रूo 272.22 लाख है।
शिलान्यास कार्यक्रम शुभारंभ में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय लोग ने मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। तत्पश्चात विद्वान पंडित के द्वारा मंत्रोच्चार व पूजन करके मुख्य अतिथि द्वारा शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास के दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार ने कहा कि माता शीतला धाम चौकियां करोड़ों लोगो के आस्था का केन्द्र है, यहां अगल, बगल के जनपद के साथ साथ पूरे प्रदेश और देश से दर्शनार्थी आते है, और माता शीतला मां का पुजन करते हैं,
उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बन जाने से उन माता रानी के भक्तों को सुविधा मिलेगी, यह सड़क मार्ग 7 (सात) मीटर चौड़ा बनेगा, जहां पानी लगेगा वहां सी सी रोड और बिटवीन की रोड बनेगी और पटरी पर इंटरलॉकिंग लगाई जाएगी। इस मार्ग की लंबाई 16.30 किलोमीटर है इसकी लागत लगभग रु 272.22 लाख ( दो करोड़ बहत्तर लाख बाईस हजार रुपए) है। यह कार्य कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा।
शिलान्यास के दौरान प्रमुख रूप से डा रामसूरत मौर्या, प्रदीप तिवारी, अजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, बबलू माली, विकास पंडा, प्रखर श्रीवास्तव, सुभाष सिंह, देवेंद्र सिंह, अनिल सिंह , महेन्द्र मौर्या , जेई पंकज यादव व महादेव यादव मौजूद रहे।