अंतर महाविद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में गाजीपुर विजेता तथा जौनपुर उप विजेता
संकल्प सवेरा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध अंतर महाविद्यालयी कुश्ती( पुरुष/ महिला) प्रतियोगिता 2025- 26 का समापन टी डी कॉलेज जौनपुर के महाराणा प्रताप व्यायामशाला में संपन्न हुआ। समापन अवसर के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने अपने उदबोधन में प्रतियोगिता में सहभागिता कर रहे सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपने बहुत ही अच्छा प्रयास किया है और इस प्रतियोगिता में अनुशासन एवं निरन्तर अभ्यास एवं खेल भावना का परिचय दिया है ।
समापन समारोह में श्री श्री प्रकाश सिंह, प्रो. विजय कुमार सिंह ,प्रो. हिमांशु सिंह, प्रो.अजय कुमार दुबे ,प्रो. हरिओम त्रिपाठी, प्रो.मनोज कुमार सिंह ,प्रो.सुबाष विशोई, डॉ नरेन्द्र देव पाठक, डॉ अवनीश सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में आये हुए समस्त खिलाड़ियों, अतिथियों, कोचों के प्रति खेल सचिव शेखर सिंह ने आभार व्यक्त किया ।
प्रतियोगिता में स्वर्गीय रामाशीष महाविद्यालय गाजीपुर विजेता एवं उपविजेता तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर तथा तृतीय स्थान रामकरण महाविद्यालय गाजीपुर रहा। इस प्रतियोगिता मैं पुरुष वर्ग में फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन प्रतिस्पर्धा हुआ तथा महिला में फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता कराया गया। फ्रीस्टाइल पुरुष प्रतियोगिता के 57 किलोग्राम में राकेश यादव रामनाथ पीजी कॉलेज जौनपुर ने सतेन्द्र पासवान को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।61 किलोग्राम प्रतियोगिता में तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के अमित ने शशिकांत को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 65 किलोग्राम प्रतिस्पर्धा में राहुल यादव ने आकाश चौधरी स्वर्गीय रामसिंह महाविद्यालय गाजीपुर को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 70 kg प्रतियोगिता में रामजित कुशवाहा ने अमित सिंह को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 74 kg प्रतिस्पर्धा में बघेल यादव ने विशाल यादव को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 79 किलोग्राम प्रतिस्पर्धा में सौरभ यादव स्वर्गीय रामशीष महाविद्यालय गाजीपुर ने मोहित कुमार को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया।92 kg प्रतिस्पर्धा में प्रदीप यादव ने सुप्रीति को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया। 97 किलो प्रतिस्पर्धा में साहिल ने अक्षित मलिक को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
ग्रीको – रोमन प्रतियोगिता में 55 किलो भारवर्ग में विनीत यादव ने ब्रजेश यादव को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया। 60 kg प्रतिस्पर्धा में कपिल दलाल ने शुभम यादव को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया। 63 kg प्रतिस्पर्धा में तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के ऋतिक ने धर्मेन्द्र को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
72 kg प्रतिस्पर्धा में आसुपाल ने सलिन्द्रपाल इनको पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया। 77 kg प्रतिस्पर्धा में प्रद्युम्न यादव ने सलमान खान को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 82 किलोग्राम प्रतिस्पर्धा में तिलकधारी महाविद्यालय के रवि ने दिनेश यादव को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 87 kg प्रतिस्पर्धा में निशांत कुमार ने मंजन को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 97 किलोग्राम प्रतिस्पर्धा में सर्वेश यादव ने गौरव को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा 130 kg प्रतिस्पर्धा में तिलकधारी महाविद्यालय के रजत तोमर ने नितिन यादव को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।













