अमृत सरोवर के तहत खोदे जाने वाले तालाब को प्राथमिकता के अंतर्गत करवाएं पूर्ण – सीडीओ
गौराबादशाहपुर (जौनपुर), धर्मापुर ब्लॉक में सीडीओ अनुपम शुक्ला ने शनिवार को सचिव लेखपाल और ग्राम प्रधानों के साथ सभागार में बैठक की जिसमें अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि आगामी 15 अगस्त तक कम से कम 20 प्रतिशत अमृत सरोवर का काम पूर्ण कराकर जनप्रतिनिधियों से ध्वजारोहण कराया जाए। आगे सीडीओ ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मांग के अनुरूप अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्य देकर सौ कार्य दिवसों का रोजगार सृजन भी किया जाए। उन्होंने सभी गांव में खेल का मैदान निर्माण कराने पर भी बल दिया और मई माह में अधूरे पड़े पीएम और सीएम आवास शौचालय को पूर्ण कराने का भी सख्त निर्देश दिया। तालाबों के आसपास वर्तमान सत्र में पौधरोपण से पहले मिट्टी का कार्य पूरा कराने और बरसात में अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव बीडीओ रवि कुमार सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह, एडीओ पंचायत लालजी, सेक्रेटरी अरविंद यादव, धर्मेंद्र राय, राजेश यादव, ग्राम प्रधान नरेंद्र यादव, राहुल सिंह, सुरेंद्र राजभर, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे












