बदलापुर ! खंड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह ने पंचायत सचिवों को निर्देश दिया है कि शासन की मंशा के मुताबिक गांव पंचायतों में शिविर लगाकर पात्र व्यक्तियों को पेंशन दिलाना सुनिश्चित करें। वह बुद्धवार को ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में पंचायत सचिवों को निर्देश दे रहे थे! गांव के दिव्यांग, वृद्धा, विधवा एवं राशन कार्ड हेतु पात्र व्यक्तियों का आवेदन फार्म प्राप्त करते हुए आनलाइन कराना सुनिश्चित करें।
खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सचिवों को बताया कि इस कार्य की समीक्षा प्रतिदिन सायं चार बजे की जाएगी। लापरवाही बरतने पर संबंधित पंचायत सचिव पर कार्यवाई की जाएगी। इस शिविर में पंचायत सचिव के सहयोग में संबंधित गांव के रोजगार सेवक व सफाई कर्मी भी शामिल होंगे। इस दौरान एडीओ पंचायत राम अवध, रणजीत सिंह, पूजा सोनी, निशा यादव, श्रीपति मौर्य, राजकुमार यादव, अवनीश, सत्यम यादव आदि उपस्थित रहे।












