आकाश मिश्रा शनि SANKALP SAVERA
सिकरारा – क्षेत्र के कलवारी स्थित राहुल महाविद्यालय के समीप एक जनरल स्टोर में बीती रात शार्ट सर्किट से लगी आग से सारा सामान जल कर खाक। पुराबघेला निवासी सुरेश गौतम कलवारी में किराए के मकान में जनरल स्टोर चलाते हैं।बीती रात दुकान बंद कर वह दुकान की दूसरी मंजिल पर सोने चले गए।रात लगभग 1बजे नीचे से उठ रहे धुंए से उनकी नींद खुली तो शोर मचाते हुए नीचे आए।दूकान से सामान जलने के धुँआ उठ रहा था।किसी तरह बिजली को कट कराया गया ।और आग बुझाई गयी।सबेरे डायल 112 पर सूचना दी गई।पुलिस मौके पर पहुँच कर घटना के बारे में जानकारी ली। मालिक ने बताया कि लगभग तीन लाख रुपये की क्षति हुई है।