9 घण्टे बाद शुरू हुआ यातायात,
पगडंडी के सहारे निकले दोपहिया सवार
संकल्प सवेरा,गौराबादशाहपुर (जौनपुर), गौराबादशाहपुर कस्बे के बारी मोड़ के पास बुधवार की सुबह 5 बजे गौराबादशाहपुर कस्बे में गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़कों की वजह से माल लदा हुआ ट्रक एक गड्ढे में बुरी तरह से फंस गया और उसका एक्सल टूट गया, जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया और पूरी बाजार जाम की चपेट में आ गई। स्थिति यहां तक बिगड़ गई की जैम आज़मगढ़ जनपद के बरदह बाजार से लेकर केशवपुर तक ट्रक और वाहनों की लाइन लग गई। दोपहिया और छोटे चार पहिया वाहन चालको ने स्थिति को और भी खराब कर दिया। आड़े तिरछे होकर जल्दी निकलने के चक्कर में उन्होंने भी बचे खुचे रास्तों को जाम कर दिया। किसी तरह से बिगड़ा हुआ ट्रक दिन में 2 बजे बना और जाम की सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस ने मोर्चा संभाला और एक एक कर वाहनों को पास करवाने की कोशिश की, परन्तु वाहनों की भीड़ भाड़ अधिक होने की वजह से पुलिस को भी जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ वाहन चालक गांव की पगडंडी के रास्ते से होकर भी निकलते रहे।
कस्बा निवासियों ने बताया कि हर साल कस्बे में खराब हुई सड़क की वजह से जब बरसात का पानी सड़क में बने गड्ढों में इकट्ठा हो जाता है तो यही स्थिति पैदा हो जाती है एक ट्रक निकलता है तो दूसरा फस जाता है। कई बार उच्चाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को इस बात की जानकारी दी गई परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने बताया कि अगर यही स्थिति रही तो गौराबादशाहपुर का सभी व्यापार चौपट हो जाएगा और व्यापारी सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।