धर्मापुर में गरीब कल्याण मेला का आयोजन
संकल्प सवेरा गौराबादशाहपुर। धर्मापुर विकास खंड कार्यालय पर शनिवार को गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों से आवास बनने और नए लाभार्थियों का नाम सूची में शामिल करने विधवा दिव्यांग
और वृद्धावस्था पेंशन किसान सम्मान निधि महिला स्वयं सहायता समूह के साथ ही कृषि विभाग द्वारा उन्नतशील किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया और उन्नतशील किसानों को सरसों के बीज का मिनी किट मुफ्त दिया गया। उज्जवला योजना में 6 लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिया गया।
क्षेत्र के उन्नतशील किसानों द्वारा पेड़ पौधों और पुष्पों और गोबर एवम वर्मी कंपोस्ट खाद की बिक्री और प्रदर्शनी लगाई गई। शिक्षा विभाग द्वारा भी अपना स्टॉल लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह रहे।
इस मौके पर नोडल अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश मौर्य, धर्मापुर प्रमुख विमलेश यादव, प्रमुख पति ओमप्रकाश यादव मुन्ना, भाजपा किसान मोर्चा के मछलीशाहर जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, बीडीओ रवि कुमार सिंह, एडीओ ब्रह्मजीत सिंह, रामश्री आदि उपस्थित रहे।












