sankalp savera जौनपुर । भाजपा नेता राजमणि सिंह के सभी हत्यारोपियों पर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाई किया है । एक साथ 11 लोगो पर यह कर्रवाई होने से हड़कम्प मच गया । उधर राजमणि सिंह के भतीजे ने इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग एसपी से किया है ।
एसपी अशोक कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष बक्शा 29 जून को क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे इसी बीच जनता से बातचीत में भानुप्रताप सिंह पुत्र स्व हरिकिशुन सिंह निवासी हैदरपुर थाना बक्शा एक संगठित गिरोह चलता है इस गैंग में रत्नाकर सिंह , भुनेश सिंह , मुकेश सिंह , बृजेश सिंह, सुरेश सिंह, निक्कू सिंह, अंकित सिंह, अच्युतानंद सिंह, प्रफुल्ल सिंह , और मनीष सिंह निवासी हैदरपुर थाना बक्शा ।
पुलिस के अनुसार ये लोग एक साथ मिलकर मारपीट, जमीन कब्जेदारी व हत्या जैसे जघन्य अपराध में संलिप्त होकर राजनैतिक , आर्थिक व भौतिक एवं दुनियावी लाभ के लिए समाज विरोधी क्रियाकलापो में संलिप्त है । इन लोगो ने बीते 11 मई को हैदरपुर गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर भाजपा नेता राजमणि सिंह व उनके परिवार के साथ मारपीट किया था , जिसमे गंभीर रूप से घायल राजमणि सिंह का इलाज के दरम्यान मौत हो गई थी । जिसे देखते हुए इन लोगो पर उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम का धारा 3(1) के तहत कार्रवाई किया गया है ।
 
	    	 
                                












