SANKALP SAVERA जौनपुर । डीएम दिनेश कुमार सिंह ने पूर्व बाहुबली सांसद उमाकांत यादव के पुत्र दिनेशकान्त यादव समेत 11 लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाई किया है । उन पर आरोप है कि गैंग बनाकर अवैध शराब का धंधा करते है ।
डीएम द्वारा जारी किये गए प्रेस नोट में सुरेश सोनकर निवासी उमरपुर नगर कोतवाली , धनन्जय यादव निवासी चुरावनपुर थाना सिंगरामऊ, मनीष कुमार यादव निवासी बलुवा थाना बदलापुर ,अंकित उपाध्याय निवासी बलुवा थाना बदलापुर ,पंकज सिंह निवासी बेलहटा थाना बक्शा,प्रतीक सिंह निवासी बेलहटा थाना बक्शा, नियाज निवासी खुटहन,नौशाद निवासी पोटरिया थाना सरायखाजा,रीता जायसवाल निवासी तरती थाना नेवढ़िया और सूरज निवासी बनकट थाना पवारा पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई किया गया है ।